Advertisment

दिल्ली कोचिंग हादसा : जयाप्रदा ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, 'सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग'

दिल्ली कोचिंग हादसा : जयाप्रदा ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, 'सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व सांसद जया प्रदा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को शुक्रवार को पत्र लिखकर ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।

उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुए हादसों ने छात्रों और सार्वजनिक जीवन को प्रभावित किया है, खासकर ओल्ड राजेंद्र नगर, पटेल नगर और मुखर्जी नगर जैसे क्षेत्रों में। उन्होंने निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल कदम उठाने की मांग की।

उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए, साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी प्रदान की जानी चाहिए। दिल्ली नगर निगम और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को उनकी लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और आवश्यक होने पर कानूनी दंड लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने लिखा कि राव आईएएस के स्टडी सर्किल की गहन जांच होनी चाहिए और यदि कोई विसंगति पाई जाती है, तो वर्तमान छात्रों को फीस वापस की जानी चाहिए। कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और किराए के आवासों में नियमित सुरक्षा जांच और ऑडिट होनी चाहिए। सुरक्षा उपायों को भी बढ़ाया जाना चाहिए ताकि चेन स्नैचिंग जैसी घटनाएं न हों। कोचिंग फीस और कमरे के किराए को 50 तक कम किया जाना चाहिए और ऑनलाइन जनरल स्टडीज कोर्स की फीस 20,000 तक सीमित की जानी चाहिए। नियमित ऑडिट होने चाहिए ताकि अनुपालन सुनिश्चित हो।

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, ओल्ड राजेंद्र नगर, पटेल नगर और मुखर्जी नगर में छात्रों के लिए एक समर्पित शिकायत सेल स्थापित की जानी चाहिए ताकि ब्रोकर्स और मकान मालिकों द्वारा परेशान किए जाने जैसे मुद्दों का समाधान किया जा सके। इन क्षेत्रों में जल निकासी और बिजली के तंत्र को तत्काल अपग्रेड किया जाना चाहिए। बिजली के तारों को ठीक से व्यवस्थित किया जाना चाहिए और नियमित रखरखाव किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो। वहीं, छात्रों को किसी भी केंद्र सरकार की समिति में शामिल किया जाना चाहिए, जो इन हादसों की जांच कर रही है।

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था और उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment