Advertisment

सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने के लिए हरियाणा सरकार कर रही प्रयास : मंत्री सीमा त्रिखा

सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने के लिए हरियाणा सरकार कर रही प्रयास : मंत्री सीमा त्रिखा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

फतेहाबाद, 2 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के फतेहाबाद में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित एसएमसी ट्रेनिंग और सम्मेलन में पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों में ड्रॉप आउट कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढने वाले बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए गुड मॉर्निंग या गुड ईवनिंग के स्थान पर जय हिंद बोलने के लिए कहा जाए। इससे बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना को बल मिलता है।

मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों में बढ़ते ड्रॉप आउट पर बात की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी गई, मगर बाद में यह फिर कम हुई। शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि स्कूलों में बच्चों के ड्रॉप आउट को कम किया जा सके।

प्रदेश के स्कूलों में अध्यापकों की कमी पर उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश में 7,500 अध्यापकों की नियुक्तियां हुई हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए हैं। आने वाले समय में हरियाणा रोजगार कौशल निगम द्वारा और अन्य स्तर पर शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment