Advertisment

मुरादाबाद में युवक का आरोप, 'पिता भाजपा समर्थक थे, इसलिए इमाम ने नहीं पढ़ने दी जनाजे की नमाज'

मुरादाबाद में युवक का आरोप, 'पिता भाजपा समर्थक थे, इसलिए इमाम ने नहीं पढ़ने दी जनाजे की नमाज'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुरादाबाद, 2 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने मस्जिद के इमाम और कमेटी के लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके पिता की मौत के बाद उसे जनाजे की नमाज पढ़ने से रोका।

मामला कुन्दरकी नगर के मोहल्ला कायस्थान का है। इलाके में रहने वाले अलीदाद खान भाजपा के समर्थक थे। कुछ दिन पहले बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो गई थी। नका जनाजा मस्जिद में ले जाया गया। अलीदाद के बेटे दिलनवाज का आरोप है कि पिता के भाजपा समर्थक होने के कारण मस्जिद के इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से रोक दिया।

दिलनवाज ने बताया कि गत 23 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से उनके पिता का निधन हो गया था। जनाजे की नमाज के लिए वह मस्जिद गया तो इमाम और कमेटी के चार लोगों ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उसके पिता भाजपा से जुड़े रहे हैं और हमेशा उन्हें ही वोट दिया है। यह तो हिंदू है इनकी नमाज कैसे होगी?

दिलनवाज ने कहा, वे बदमाश किस्म के लोग हैं। मुझे और मेरे परिवार को उनसे जान का खतरा है। मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता हूं।

इमाम मौलाना राशिद ने आरोप से इनकार किया है। उन्होंने कहा, मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने इसे बेवजह मुद्दा बनाया है। जनाजे की नमाज उसी मस्जिद में हुई है, जहा मैं नमाज पढ़ाता हूं। कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड है। करीब के कब्रिस्तान में अलीदाद खान को दफन किया गया। उनके रिश्तेदारों ने नमाज भी पढ़वाई है। नीचा दिखाने और बदनाम करने के लिए गलत आरोप लगाया जा रहा है।

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा, इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम, एडिशनल एसपी और एसपी सत्यता की जांच करा रहे हैं। मामला सही होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एसएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment