Advertisment

'चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर' वैश्विक संवाद ब्राजील में आयोजित

'चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर' वैश्विक संवाद ब्राजील में आयोजित

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित “चीन में सुधार, विश्व के लिए अवसर” वैश्विक संवाद हाल में ब्राजील में आयोजित हुआ। लैटिन अमेरिकी देशों के राजनयिकों, थिंक टैंक के विशेषज्ञों और संवाददाताओं ने 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूणाधिवेश के महत्व, चीन के सुधार से आए अवसर आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

चीन स्थित पेरू के पूर्व राजदूत जुआन कार्लोस कैपुनाई ने कहा कि चीन ने दीर्घकालीन दृष्टिकोण से देश के विकास की योजना बनाई। चीन सरकार उच्च गुणवत्ता वाले सुयोग्य व्यक्तियों के विकास पर ध्यान देती है। यह देश का आर्थिक विकास बनाये रखने का अहम कदम है। इस रणनीतिक ढांचे में चीन और पेरू ने संयुक्त रूप से डिजिटल मीडिया में सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया। इससे पेरू और विकसित आर्थिक शक्तियों के बीच मौजूद डिजिटल अंतर दूर हो गया।

लैटिन अमेरिका-चीन राजनीतिक और आर्थिक अनुसंधान केंद्र के शोधकर्ता रॉबर्टो उट्रेरा ने कहा कि चीन में सुधार अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका वैश्विक प्रभाव निस्संदेह है। चीन दृढ़ता से अनवरत विकास और मानव जाति की भलाई के लिए अपना वादा निभा रहा है।

कोलंबिया चीन चैंबर ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड की कार्यकारी निदेशक इंग्रिड चावेज़ ने कहा कि चीन में सुधार का उद्देश्य आर्थिक विकास का स्तर और लोगों की भलाई को चतुर्मुखी तौर पर बढ़ाना है। सूचना प्रौद्योगिकी, एआई और 5जी तकनीक आदि क्षेत्रों में चीन दुनिया में आगे है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment