बीजिंग, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित ‘नये युग में चीन का सुधार गहराना, विश्व के लिए मौका’ श्रृंखलात्मक संवाद सम्मेलन केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित हुआ। इसमें शामिल दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने 20वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे पूर्णाधिविशेन के महत्व, चीन और अफ्रीका द्वारा नये युग का मौका साझा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने एक वीडियो भाषण में कहा कि नये युग में चीन में चौतरफा सुधार गहराना, चीनी आधुनीकीकरण से राष्ट्रीय पुनरोत्थान बढ़ाने और शक्तिशाली देश के निर्माण का कुंजीभूत उपाय है। इसके साथ वह मानवता के लिए आधुनिकीकरण का रास्ता और बेहतर सामाजिक व्यवस्था ढूंढ़ने के लिए नई शक्ति प्रदान करेगा और विश्व के विभिन्न देशों के विकास के लिए नया मौका प्रदान करेगा।
शन ने बताया कि एक नयी किस्म वाली मुख्यधारा अंतरराष्ट्रीय मीडिया के नाते सीएमजी ने सक्रियता से मीडिया की जिम्मेदारी निभाकर बड़ी संख्या वाले श्रेष्ठ कार्यक्रम पेश किये और विश्व को चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण की जीवंत शक्ति और शानदार अभ्यास दिखाया।
उम्मीद है कि विभिन्न जगतों के देशी-विदेशी दोस्त ईमानदार व गहन आदान-प्रदान कर मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाएंगे। नैरोबी विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष स्टेफन मालुकी ने अपने भाषण में बताया कि चीन उच्च गुणवत्ता से चीनी आधुनिकीकरण बढ़ा रहा है, जो विभिन्न देशों के खुलेपन व सहयोग के लिए विशाल मंच प्रदान करेगा। अफ्रीका चीन के सुधार व खुलेपन और आधुनिकीकरण से मूल्यवान अनुभव सीखेगा और अफ्रीका का बेहतर भविष्य रचेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.