Advertisment

गुलाब चंद कटारिया ने ली राज्यपाल पद की शपथ, बोले- पंजाब के गौरव को आगे बढ़ाएंगे

गुलाब चंद कटारिया ने ली राज्यपाल पद की शपथ, बोले- पंजाब के गौरव को आगे बढ़ाएंगे

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चंडीगढ़, 31 जुलाई (आईएएनएस)। गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को पंजाब के नए राज्यपाल पद की शपथ ली। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ लेने के बाद कटारिया ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “हम जनता के सेवक हैं और कार्यकर्ताओं के कारण ही इस पद तक पहुंचे हैं। मेरी यही कोशिश रहेगी कि जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें और पंजाब के गौरव को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने सरकार के साथ संबंधों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “रिश्तों में सुधार लाकर ही काम किया जा सकता है। अभी नई जिम्मेदारी मिली है। जब मैं आपको छह महीने बाद मिलूंगा तो इसका अच्छे से जवाब दे पाऊंगा।”

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने खुद कहा है कि मुझे पंजाब व चंडीगढ़ बहुत पसंद है। इसलिए हम मिलकर काम करेंगे। हम राज्यपाल के साथ मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने पूर्व राज्यपाल के साथ हुए मतभेदों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “कई बार परिवार में ऐसा हो जाता है। लेकिन, हमें जनता के लिए काम करना है और गुलाब चंद कटारिया बहुत अनुभवी नेता हैं। वह आठ बार विधायक और एक बार सांसद रहे हैं। उनके पास काफी अनुभव है और इसे पंजाब के काम के लिए इस्तेमाल करेंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियुक्ति की थी।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनकी जगह गुलाब चंद कटारिया को नियुक्त किया गया है। इससे पहले गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

--आईएएनएस

एफएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment