Advertisment

राहुल गांधी सबसे जाति पूछते हैं, उनकी जाति पूछी जाए तो कांग्रेस नाराज हो जाती है : भाजपा

राहुल गांधी सबसे जाति पूछते हैं, उनकी जाति पूछी जाए तो कांग्रेस नाराज हो जाती है : भाजपा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बुधवार को जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जो दिवंगत फिरोज गांधी के पोते हैं, बजट तैयार करने वालों सहित सभी की जाति पर सवाल उठाते हैं, जातियों की संख्या और उनकी पहचान पूछते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई उनकी जाति के बारे में पूछता है, तो कांग्रेस इसे अपना अपमान मानती है। यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि संविधान के किस अनुच्छेद के तहत फिरोज गांधी के पोते की जाति पूछना अपमान माना जाता है और कांग्रेस सदस्यों को इस मुद्दे पर स्पष्टता प्रदान करनी चाहिए।

दरअसल, लोकसभा में बजट पर चर्चा चल रही थी। चर्चा के दौरान, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश का बजट बनाने वाले लोगों में ओबीसी और दलित जातियों के लोगों को शामिल नहीं किया जाता। राहुल गांधी ने आगे हलवा सेरेमनी का जिक्र करते हुए कहा था कि उसमें कितने पिछड़ी, दलित और ओबीसी समाज के लोग हैं।

राहुल गांधी ने सदन में जाति गणना कराने की मांग भी रखी थी।

दूसरी तरफ मंगलवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिसकी जाति के बारे में पता नहीं है, वह जाति गणना की बात करता है।

उनके बयान पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। राहुल गांधी के अलावा अखिलेश यादव ने भी सत्ता पक्ष पर जुबानी हमले किए।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment