बेलगावी, 31 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सीबीआई अधिकारी बनकर बेरोजगार युवाओं से ठगी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामला कर्नाटक में बेलगावी के मालमारुति पुलिस थाने का है। बेलगावी ऑटो नगर के एक शख्स ने फर्जी सीबीआई को लेकर मालमारुति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया था कि आरोपी दयानंद सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और हुक्केरी तालुक के इस्लामपुरा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय दयानंद जिद्राले को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था और बेरोजगार युवाओं से ठगी करता था। उसने अब तक वन विभाग और आबकारी विभाग समेत कई विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी की है।
आरोपी ने बेलगावी जिले के निप्पनी रायबाग, कागवाड़, चिक्कोडी इलाके में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मालमारुति पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ठगी की गई रकम के बारे में भी पता लगी रही है।
--आईएएनएस
एफएम/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.