करनाल, 30 जुलाई (आईएएनएस)। तीज त्योहार का दौर शुरू हो चुका है। इसकी उमंग चौतरफा देखने को मिल रही है। आम से लेकर खास लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी भी अन्य महिलाओं के साथ तीज का आनंद लेतीं हुईं दिखीं। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कुराहट इस बात की बानगी थी कि वो अक्सर तीज त्योहारों का खुलकर आनंद लेती हैं।
करनाल में तीज के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी और पूर्व मेयर रेणु बाला पहुंचीं। वैसे तो हरियाणा में तीज सात अगस्त को है, लेकिन लोगों के चेहरे पर अभी से ही इसकी उमंग देखने को मिल रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी अपनी सखियों के साथ नाचती और गाती हुई दिखीं।
बता दें कि करनाल नरसी गांव में गणेश मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
सुमन सैनी ने इस त्योहार को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही साथ वो झूला झूलती व नाचती नजर आईं। तीज उत्तर भारत का त्योहार है, जिसे महिलाएं बड़ी धूमधाम और खुशी के साथ मनाती हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.