Advertisment

सोशल मीडिया पर बढ़ी बिहार पुलिस की लोकप्रियता, इतने लोग करते हैं फॉलो

सोशल मीडिया पर बढ़ी बिहार पुलिस की लोकप्रियता, इतने लोग करते हैं फॉलो

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर बिहार पुलिस के लगभग 13 लाख 15 हजार फॉलोअर्स हैं।

खास बात यह है कि बिहार में इतने फॉलोअर्स किसी अन्य सरकारी विभाग के नहीं हैं। मालूम हो कि प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के साथ अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आम लोगों का बिहार पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं के मुकाबले अब बिहार पुलिस सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाला सरकारी संस्थान बन गया है। भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा एक सर्वे के अनुसार, बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के बारे में 32 फीसदी लोगों को जानकारी है, वही इनमें से 62 फीसदी लोगों ने बिहार पुलिस के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो कर रखा है।

फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर लगभग 13 लाख 8 हजार फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस अब राज्य में प्रथम स्थान पर है। आंकड़ों की बात करें तो फेसबुक पर सात लाख 12 हजार, इंस्टाग्राम पर एक लाख 33 हजार और एक्स पर 4 लाख 70 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं, अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में बिहार पुलिस एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस 5वें स्थान पर है। वहीं, पहले स्थान पर केरल, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है।

वहीं, बिहार में अन्य सरकारी विभाग की बात करें तो बिहार पुलिस के बाद बिहार बोर्ड दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है। राज्य के अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं के मुकाबले फेसबुक पर भी बिहार पुलिस के ही सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं। प्रदेश के अन्य सरकारी विभाग, संस्थाओं की तुलना में फेसबुक पर 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलोअर्स बिहार पुलिस के ही हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment