Advertisment

65 के हुए संजय दत्त: 'बिग बॉस' के नाम से घबरा जाते हैं संजू बाबा, जानते हैं क्यों?

65 के हुए संजय दत्त: 'बिग बॉस' के नाम से घबरा जाते हैं संजू बाबा, जानते हैं क्यों?

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संजय दत्त 65 साल के हो गए हैं। इनकी जिंदगी कभी बेड ऑफ रोजेज नहीं रही। किसी फिल्म की ही तरह इसमें कई उतार चढ़ाव आए और जो उनके जेहन पर हावी रहता है। जैसे बिग बॉस के घर से भी वो घबराते हैं। इसकी वजह भी बेहद पर्सनल है!

एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि मैं किसी भी स्थिति में बिग बॉस के घर में नहीं जाऊंगा, क्योंकि मैं पहले ही जेल जा चुका हूं और उस घर में कैद होने से मुझे जेल जैसा महसूस होगा और मैं घबरा जाऊंगा।

तो स्पष्ट है कि कैद होने से इस स्टार को डर लगता है। क्यों? दरअसल, 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार 12 बम धमाके हुए। तहकीकात में इनका नाम सामने आया। घर की तलाशी ली गई तो हथियार बरामद हुए। सांसद पिता सुनील दत्त भी बेटे को बचाने की कोशिशों में नाकाम रहे। टाडा के तहत संजय की गिरफ्तारी हुई और 5 साल इन्होंने जेल में गुजारे।

संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला भी। शारीरिक तौर पर भी और सामाजिक तौर पर भी। युवावस्था में ही ड्रग्स के चक्कर में पड़े, लत ऐसी लगी कि छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी भेजे गए। डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही मां नरगिस चल बसीं और 61 साल की उम्र में चौथे स्टेज के लंग कैंसर का पता चला। कभी अपनी तो कभी दूसरों की वजह से खुद को मुश्किल में डालते रहे।

इस सबके बीच भी फैंस अपने मुन्ना भाई की अदायगी के कायल हैं हैं। पर्दे पर उनका हुनर अब भी दिख रहा है सिर्फ नायक के तौर पर नहीं खालिस खलनायक के तौर पर भी।

पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साल 1972 में नजर आए थे। रेशमा और शेरा में नरगिस-संजय के लाडले बाल कलाकार के तौर दिखे। बतौर लीड एक्टर पिता सुनील दत्त ने रॉकी में इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद सुभाष घई की फिल्म विधाता में दिखे। फिल्म में यूं तो उनका रोल छोटा सा था, लेकिन दर्शकों को काफी पसंद आया। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उम्र बढ़ी तो एक्शन और रोमांस से हटकर कॉेमेडी पर भी तवज्जो दिया। जिसमें हसीना मान जाएगी, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई फिल्में शामिल हैं। उम्र के इस पड़ाव में संजय खलनायक के तौर पर दिखने लगे हैं। अग्निपथ, केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्में इसकी गवाही देती हैं।

अब वो जल्द अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। पर्सनल लाइफ की बात करें तो संजय ने तीन शादियां की। पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की। इस शादी से उन्हें बेटी त्रिशाला है। 1996 में ऋचा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया।

ऋचा के बाद संजय की लाइफ में रिया पिल्लई आईं। 1998 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी और दोनों में तलाक हो गया। इसके बाद उनकी मुलाकात मान्यता से हुई। साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी कर ली। संजय और मान्यता के दो बच्चे, बेटा शरान और बेटी इकरा भी हैं।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment