महोबा, 28 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनपद में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों सस्ती लोकप्रियता के लिए दिखावा कर रहे हैं। दिखावे के लिए राहुल गांधी मोची की दुकान में जाकर चप्पल सीते हैंं, तो मीडिया इसे सुर्खियां बना देती है। यदि राहुल गांधी की फोटो छापना बंद हो जाए, तो वो मोची की दुकान में जाना बंद कर देंगे। सिर्फ मीडिया में छपने के लिए राहुल गांधी मोची के पास जाते हैं।
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि जिन्हें भारतीय संस्कार और संस्कृति की जानकारी नहीं है, वे आज हमारे उत्तर प्रदेश के मोची के बारे में सोच रहे हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। योगी और मोदी के राज में उन्हें सद्बुद्धि आ रही है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव जो भी सवाल उठा रहे हैं, वह सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहे हैं।
बजट की विशेषताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को पहले से अधिक बजट दिया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अटल सूर्य योजना की शुरुआत की गई है। इसके साथ अब हाईवे भी सोलर से ऊर्जा उत्पादन का एक बड़ा स्रोत होंगे। विपक्ष द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि केंद्र सरकार ने बजट में केवल चुनिंदा राज्यों को ही धन दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला।
--आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.