Advertisment

मेरठ में कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा एटीएस कमांडो के हवाले

मेरठ में कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा एटीएस कमांडो के हवाले

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यहां पहली बार कावड़ मार्ग पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की तैनाती की गई है।

मेरठ में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए एटीएस के कमांडो उतारे गए हैं। कमांडो को देखकर कांवड़िये रोमांचित हो गए। एटीएस के कमांडो ने कावड़ मार्ग पर फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। यह पहली बार है जब कांवड़ यात्रा मार्ग पर एटीएस के कमांडो तैनात किये गये हैं।

इस दौरान एसएसपी, डीएम ने एटीएस के कमांडो को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इससे पहले मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश एटीएस के जवानों की तैनाती की गई थी। सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा एटीएस के कमांडो को सौंपा था। एसएसपी अभिषेक सिंह ने सभी कमांडो को सुरक्षा के प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा था कि कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। शनिवार को मुजफ्फरनगर में एटीएस की टीम ने पैदल मार्च किया और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

--आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment