गडचिरोली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के कर्जेल्ली गांव में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम ने बाढ़ के पानी में फंसी एक गर्भवती महिला की जान बचाई है। अतिदुर्गम स्थान पर मौजूद गांव को चारों ओर से बाढ़ के पानी ने घेरा हुआ था।
बाढ़ के पानी में सोनी आत्राम नामक गर्भवती महिला फंस गई थीं। सोनी की इस स्थिति के बारे में गांव की आशा वर्कर ने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के आधार पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने नाव के सहारे महिला को गांव के बाहर सुरक्षित निकाला और नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया।
एनडीआरएफ की टीम बाढ़ से जूझ रहे महाराष्ट्र के गांवों में जाकर लोगों को बचाने का काम कर रही है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी बाढ़ के कारण लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। जलस्तर बढ़ने से जिले की दर्जनों सड़क बंद हो गई हैं।
बाढ़ प्रभावित चिखली, आंबेवाडी और आरे गांव के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। पंचगंगा के खतरे के निशान को पार करने पर पानी शहर के सुतारवाड़ा इलाके में घुसने लगा है, इसलिए यहां के नागरिक चित्रदुर्ग मठ की ओर पलायन करने लगे हैं। जिले की कई सड़क पानी के कारण अवरुद्ध हो गई हैं।
एनडीआरएफ की टीम ने गांवों में जाकर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से 1,379 परिवारों के 5,849 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। साथ ही प्रशासन ने 3,080 पालतू जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.