नोएडा, 27 जुलाई (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बीती देर रात पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ यात्रियों से बात की और उनका हालचाल जाना।
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने कांवड़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान शिवभक्तों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आदेश दिया कि कांवड़ यात्रा के मार्गों पर शिवभक्तों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और उनकी यात्रा को आसान बनाया जाए।
गौरतलब है कि जिले में अब कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। वहीं गाजियाबाद जिले में भी 29 जुलाई से हल्के और भारी दोनों वाहन पूरी तरीके से कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जिले में पहले ही 22 जुलाई से यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था।
श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू होने और मुख्य जलाभिषेक शिवरात्रि 2 अगस्त को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर विभिन्न राज्यों, जनपदों, जिनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं सीमावर्ती जनपदों को जाते हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एफजेड
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.