Advertisment

बहराइच में शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि

बहराइच में शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बहराइच, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को देशभर में शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां उनकी वीरगाथा को याद किया गया।

इस बीच, बहराइच में सैनिक कल्याण बोर्ड में शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहीद हुए जवान बलिकरन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध में हुजूरपुर निवासी जवान बलिकरन सिंह पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। युद्ध की विभीषिका को गुजरे कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जब कभी जनपद में कारगिल युद्ध का जिक्र होता है, तो बलिकरन का नाम जरूर लिया जाता है। इस मौके पर उनकी पत्नी और भाई को सम्मानित किया गया।

शहीद बलिकरन सिंह की पत्नी फूलमती ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “वो मां भारती के लिए शहीद हुए। हमें उन पर गर्व है। आज भी हम उन्हीं की यादों के सहारे जी रहे हैं।”

रिटायर्ड हवलदार देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा, “आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है, जो हम लोग बहुत ही हर्षोल्लास से मना रहे हैं। आज ही के दिन हमें कारगिल युद्ध में विजय मिली थी। इसी जीत में हमारे सशक्त सेनाओं का अमूल्य योगदान था। जिस तरह से हमारे राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर युद्ध में विजयी दिलाने की दिशा में प्रयास किया गया, ठीक वैसा ही अमूल्य प्रयास हमारे जवानों की ओर से भी किया गया।”

विमल कुमार सिंह ने कहा, ”मैं यही कहना चाहता हूं कि कारगिल में हमारे जो जवान शहीद हुए थे, भगवान उनके परिवार को हमेशा खुश रखे, हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है।”

--आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment