मेरठ, 26 जुलाई (आईएएनएस)। सीएसआईआर नेट ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ ने मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की।
एसटीएफ की इस कार्रवाई में एक पेपर सॉल्वर की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा एक कंप्यूटर, दो लैपटॉप और एक मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए एक सर्च अभियान चलाया गया था। गोपनीय सूचना के आधार पर मेरठ में परीक्षा केंद्र सुभारती विश्वविद्यालय में छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई के दौरान परीक्षा केंद्र के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) के जरिए अतिरिक्त कंप्यूटर बरामद किए गए। सर्वर रूम से दो लैपटॉप भी मिले, जिनमें एनीडेस्क रिमोर्ट टूल इंस्टॉल किए गए थे।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा संचालक अरुण से एक मोबाइल भी बरामद किया गया। मोबाइल में चार अभ्यर्थियों के नाम उनके रोल नंबर और उनके सिस्टम की आईपी एड्रेस मिली है। आईपी एड्रेस को परीक्षा केंद्र के बाहर एक सॉल्वर के साथ साझा किया गया था। अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र के बाहर से सॉल्व किया जा रहा था।
उन्होने बताया कि 25 जुलाई को आयोजित हुई सीएसआईआर नेट परीक्षा की प्रथम और द्वितीय पाली में सॉल्वर गैंग एक्टिव थे। उसमें 11 अभ्यर्थियों के नाम और उनके रोल नंबर बरामद मोबाइल की डिलीट फाइल से बरामद किए गए हैं। इस मामले में दोषियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
यह परीक्षा पहले जून महीने में होनी थी जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया था।
--आईएएनएस
एसएम/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.