Advertisment

बिहार विधान परिषद से राजद नेता सुनील सिंह की जा सकती है सदस्यता

बिहार विधान परिषद से राजद नेता सुनील सिंह की जा सकती है सदस्यता

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। राजद के नेता सुनील सिंह की विधान परिषद से सदस्यता जा सकती है। आचार समिति ने उनकी सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा कर दी है। यह पूरा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री से जुड़ा हुआ है।

आरोप है कि पिछले सत्र में सदन के अंदर राजद के एमएलसी सुनील सिंह और मोहम्मद कारी सोहैब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी। सत्ताधारी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया था और इसे विधान परिषद की आचार समिति में ले गए थे।

आरोप लगाया गया था कि यह सदन की मर्यादा के खिलाफ है और इनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग रखी गयी थी। आचार समिति ने इस मामले में एमएलसी सुनील सिंह को दोषी पाया है। आचार समिति ने सिंह की सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा कर दी है। बताया जाता है कि सोहैब ने समिति के पास अपनी गलती मान ली थी।

इधर, सिंह से पत्रकारों ने गुरुवार को सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर अभी कुछ नहीं कहेंगे। एक व्यक्ति को हटाने के लिए सभी नियमों को ताक पर रख दिया गया। षड्यंत्रकारियों द्वारा एक महीने से इस पर मेहनत की जा रही थी। शुक्रवार को इस पर चर्चा करेंगे। अभी तो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस पर बहस होगी। उसके बाद हम चर्चा करेंगे। सुनील सिंह ने नीतीश कुमार को बड़ा प्रतिशोधी बताया।

इस संबंध में राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह तानाशाही है। आखिर किस आधार पर यह किया जा रहा है। किसी की सदस्यता आप ऐसे ही खत्म कर दोगे। लेकिन, आप देखिए जिनकी भी सदस्यता समाप्त की गई है, जनता का क्या जवाब रहा है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment