फ्रूट्स

अगर आपको लेट नाइट भूख लग रही है. तो, क्रेविंग को शांत करने के लिए फ्रूट्स खाना बेस्ट ऑप्शन होता है.

Photo Credit : istock

फ्रूट्स

लिमिटिड क्वांटिटी में फ्रूट्स खाना आपकी भूख भी मिटाएगा और आपके लिए हेल्दी भी साबित होगा.

Photo Credit : istock

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स हाई प्रोटीन स्नैक्स होते हैं. इन्हें कम खाने से भी स्टमक लंबे टाइम तक भरा रहता है.

Photo Credit : istock

ड्राई फ्रूट्स

नट्स प्रोटीन, मिनरल्स, गुड फैट और फाइबर से भरपूर होने की वजह से एनर्जी बूस्टर की तरह काम करते हैं.

Photo Credit : istock

पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न रात की भूख के लिए ये बेस्ट स्नैक होते हैं.

Photo Credit : istock

पॉपकॉर्न

इसे खाने से पेट तो भरेगा ही, टेस्ट बर्ड्स भी थम जाएगी और डाइजेस्ट करने में भी आसान स्नैक होता है.

Photo Credit : istock

पनीर

रात की भूख को शांत करने के लिए पनीर भी हेल्दी साबित होता है.

Photo Credit : istock

पनीर

रात को खाने की भूख को कम या खत्म करने के लिए पनीर के कुछ क्यूब ही काफी होते हैं.

Photo Credit : istock

देर रात खाने की आदत

इसे टेस्टी बनाने के लिए आप पनीर पर चाट मसाला छिड़क दें और दो से तीन मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दे

Photo Credit : istock

देर रात खाने की आदत

इन स्नैक्स को लेट या मिड नाइट में बड़े आराम से खाया जा सकता है.

Video Credit :